College Code: 1321 +91 6293323232, 9648481197

Manager's Message

manager

Manager, Sagar Mahavidyalaya

Sanskriti Singh

संतपति जी की स्थली पर 1 जुलाई 2003 को श्री बृजकिशोर सिंह के कर कमलों द्वारा जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया से सम्बद्ध सागर महाविद्यालय, भीमपुरा नं० 1 बलिया की स्थापना की। स्थापना के प्रथम वर्ष से ही प्रगति के लिए महाविद्यालय प्रतिबद्ध है। वर्तमान समय में महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कला संकाय के अन्तर्गत एवं बी० एड० मान्यता प्राप्त है। महाविद्यालय प्रशासन शिक्षा के उच्चतम मानक को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है।

सागर महाविद्यालय द्वारा विद्या रूपी प्रकाश को प्रज्वलित किया गया है वह क्षेत्र की शिक्षास्नेही, प्रबुद्ध वर्ग एवं नागरिकों को सक्रिय सहयोग तथा सत्यप्रयत्न का प्रतिफल है।